योगेश भट्ट होंगे उत्तराखंड के सूचना आयोग के आयुक्त

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (06 दिसम्बर 2022)

देहरादून। प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार व प्रखर राज्य आंदोलनकारी योगेश भट्ट की राज्य सूचना आयोग में बतौर सूचना आयुक्त नियुक्ति पुष्कर सिंह धामी सरकार का महत्वपूर्ण फैसला माना जा रहा है। यह न केवल उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों और प्रदेशभर की पत्रकार बिरादरी का सम्मान है, अपितु हर उस व्यक्ति का भी सम्मान के रूम में देखा जा रहा है, जो उत्तराखंड और यहां के सवालों पर गंभीर है। संभवत यह पहली बार हुआ है कि जब जुगाड़ तंत्र को दरकिनार करते हुए पुष्कर सिंह धामी सरकार ने राज्य के भीतर से ही किसी पत्रकार को अहम जिम्मेदारी दी है। स्टूडेंट्स एंड यूथ अलायंस यानी साया के संचालनकर्ताओं में शामिल रहे योगेश भट्ट पर राज्य नहीं तो चुनाव नहीं आन्दोलन के दौरान गिरोहबंद अधिनियम (गैंगस्टर एक्ट) भी लगाया गया था। डीएम- एडीएम से लेकर तमाम बड़े अधिकारियों की गाड़ियां कब्जे में लेकर शहर भर में आंदोलनकारी घटनाओं को अंजाम देने वाले साया की हर क्रांतिकारी गतिविधि का हिस्सा वे रहे हैं। राज्य बनने के बाद भी तमाम मंचों पर उत्तराखंड से जुड़े सवालों पर योगेश की मुखरता निरंतर बनी रही है। 90 के दशक के उत्तरार्ध में अपनी पत्रकारिता की पारी आरंभ करने वाले योगेश भट्ट की पहचान प्रखर पत्रकार के रूप में भी बनी हुई है। अब तक होता यह आया है कि जब भी किसी पद पर पत्रकारों के नाम पर मनोनयन का मौका आता है, तो जुगाड़ लगाकर बाहर से आए किसी पत्रकार को उस पर बिठा दिया जाता है या फिर किसी गैर पत्रकार को। अक्सर पत्रकारों के मनोनयन के मामले में अब तक जितनी भी नियुक्तियां हुई हैं, वे एकाधिक अपवाद को छोड़कर हमेशा विवादित रही हैं। इसकी वजह यह है कि अब तक जो भी नियुक्तियां हुई हैं, उत्तराखंड में जब भी सूचना आयुक्त हुआ है रसूखदार नौकर साह या राजनीतिक पैठ वाला व्यक्ति ही इस पद पर पहुंच पाया पूर्व में जो भी सूचना आयुक्त नियुक्त पत्रकार अधिवक्ता नौकरशाह उनकी नियुक्ति पाने वाले पत्रकार की सामाजिक सरोकारों को लेकर कोई सक्रिय भूमिका कभी नहीं रही। यही वजह है कि योगेश के मनोनयन को व्यापक फलक पर देखा जा रहा है। दक्षिणपंथ से लेकर वामपंथ तक और आंदोलनकारियों से लेकर पत्रकारों के तमाम खेमों तक तक सरकार के फैसले की चौतरफा सराहना की जा रही है। जहां धामी सरकार ने इस नियुक्ति से एक तीर से दो शिकार करने की कोशिश की कि हम योग्यता को दरकिनार नहीं करते हैं और संघर्ष के साथ हैं उम्मीद की जानी चाहिए कि योगेश सूचना आयोग जैसे प्लेटफार्म को राज्य और जनहित के संदर्भ में बेहतर ढंग से उपयोग कर पाएंगे। उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से योगेश भट्ट को इस मनोनयन पर कई वरिष्ठ पत्रकारों ने उन्हें शुभकामनाएं दी जिनमें वरिष्ठ पत्रकार क्रांति भट्ट, राजपाल बिष्ट, प्रकाश कपरवाण,सुधीर भट्ट,डॉ योगेश धस्माना स्वतंत्र पत्रकार प्रेम पंचोली प्रेस क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल ने शुभकामनाए दी है।

About Author

Share