शौचालय की टंकी में गिरने से पिता-पुत्र समेत चार की मौत, एक गंभीर घायल

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (28 मई 2023)

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले शौचालय टंकी की सफाई के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां शौचालय की टंकी की सफाई करते हुए पांच लोग हादसे का शिकार हो गए। हादसे में एक ही परिवार के पांचों में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है।

नेबुआ नौरंगिया थाना इलाके के बहोरा रामनगर के खपरधिका टोला में शौचालय की टंकी सफाई के दौरान दिल दहला देने वाली घटना हुई। सफाई के दौरान एक व्यक्ति टंकी में गिरा था। इसके बाद परिवार के सभी लोग एक-एक कर गैस की चपेट में आकर टंकी में गिरते गए।

इस दौरान पांच लोगों के गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर है। उसका जिला अस्पताल से इलाज जारी है।

About Author

You may have missed

Share