ट्रांसपोर्टर की बेटी ने घर में रखी अवैध पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की, पुलिस जांच में जुटी

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (15 दिसम्बर 2022)

मेरठ। जागृति बिहार निवासी एक छात्रा ने रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के अनुसार दीवान पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली हर्षित ने घर में रखी अवैध पिस्टल से खुद को गोली मारी है। जिस वक्त छात्रा ने खुद को गोली मारी उस समय उसके पिता प्रदीप चौधरी अपनी पत्नी और बेटी के साथ बाहर धूप में बैठे थे। उनकी दूसरी बेटी कमरे में थी। पिता व अन्य परिजन सोच रहे थे कि वह पढ़ रही है। कि तभी गोली चलने की आवाज आई। आवाज सुनकर सब लोग अंदर पहुंचे तो खून से लथपथ शव देखकर सन्न रह गए। तत्काल पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मौके पर  फॉरेसिंक टीम के साथ पहुंची। बताया जा रहा है कि छात्रा की प्री-बोर्ड परीक्षा होने वाली थी। एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि जागृति विहार निवासी 10वीं की छात्रा ने खुद को गोली मारकर जान दी है। पिस्टल ट्रांसपोर्टर प्रदीप चौधरी के यहां कहां से आई है। इसकी भी जांच की जा रही है। परिवार के लोगों ने परीक्षा आने के चलते डिप्रेशन में छात्रा को बताया है। हालांकि पुलिस दूसरे बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।

About Author

You may have missed

Share