भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रमों का हुआ समापन

लैंसडौन । भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी, रोवर्स रेंजर्स एवं एनएसएस के तत्वधान में महाविद्यालय में 14 अक्टूबर से प्रारंभ हुए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रमों का समापन सोमवार को हुआ । आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ लवनीआर राजवंशी ने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के विषय में संबोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की भारत के प्रत्येक बच्चे को कृमि मुक्त बनाने की एक महत्वपूर्ण पहल है । जिसकी शुरुआत वर्ष 2015 में हुई थी । भारत में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस यानि नेशनल डीवॉर्मिंग डे 10 फरवरी को मनाते हैं । राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एक ऐसा दिन है जब 1 से 19 वर्ष की आयु के बीच के सभी बच्चों को रोकथाम और उपचार के लिए जागरूक  किया जाता है। साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि जिन राज्यों में संक्रमण की व्यापकता 20 प्रतिशत से कम है उन राज्यों में एक बार 10 फरवरी को डीवॉर्मिंग अभियान चलाया जाता है । शेष सभी राज्य, संघ राज्य क्षेत्र कृमि मुक्ति के द्वि-वार्षिक 10 फरवरी और 10 अगस्त को कार्यान्वित होता है ।
वरिष्ठ प्रध्यापक डॉ एसपी मधवाल ने बताया कि परजीवी कीड़े लोगों और जानवरों दोनों के लिए एक खतरा हैं। बच्चों के बाहर खेलते समय मिट्टी के संपर्क में आने से कृमि के संक्रमण को रोकना असंभव है। कृमि संक्रमण बच्चों के जीवन की गुणवत्ता को कम कर सकता है, उनके शारीरिक विकास और मानसिक विकास को अवरुद्ध कर सकता है। एनसीसी प्रभारी डॉ पंकज कुमार ने बताया कि कृमि संक्रमण से बच्चों के स्वास्थ्य पर कई प्रकार के हानिकारक प्रभाव होते हैं। इससे बच्चा कुपोषण, खून की कमी, भूख न लगना, बेचैनी, पेट में सूजन और उल्टी दस्त से परेशान रहता है। ऐसे में अभियान के माध्यम से जिले में कृमि संक्रमण से बचाव के लिए कृमि नियंत्रण की दवाई एल्बेंडाजोल की टेबलेट स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से निशुल्क दी जाती हैं । इस अवसर पर डॉ कमल कुमार, डॉ डीसी बेबनी, डॉ मो शहजाद , डॉ डीसी मिश्रा एनएसएस प्रभारी, डॉ आरके द्विवेदी, डॉ विनीता देवी रोवर्स रेंजर्स प्रभारी,डॉ शिप्रा, डॉ पवनिका चंदोला, डॉ संजय मदान, डॉ वरुण कुमार, डॉ वीके सैनी, डॉ वन्दना बहुगुणा, डॉ उमेश ध्यानी, डॉ श्रद्धा भारती, डॉ भगवती प्रसाद पंत , डॉ नेहा शर्मा, डॉ अभिषेक कुकरेती, डॉ शेफाली रावत, डॉ रेखा यादव, डॉ आरके सिंह, प्रदीप कुमार, अंजली, सपना रौतेला, दीप्ति, मुकेश, मनोज आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

About Author

You may have missed

Share