गोपेश्वर में नंदीकुंड नंदाजात समिति की नई कार्यकारिणी हुई गठित

हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो

चमोली/गोपेश्वर: नंदीकुंड नन्दाजात समिति धौख्यार थात की बैठक समिति के संरक्षक प्रेम सिंह सनवाल की अध्यक्षता में गोपेश्वर में आयोजित की गई।


बैठक में समिति के संरक्षक प्रेम सिंह सनवाल द्वारा समिति में सम्मिलित समस्त गांवों के जनप्रतिनिधियों व सदस्यों की सम्मुख पूर्व में किए गए कार्यों का विस्तार से चर्चा कर अवगत कराया कि पूर्व में गठित समिति का कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें धौख्यार थात के डुमक,बेमरू, स्युण, मठ-झडेता, बजनी, गुनियाला,हाट,जैसाल,बौंला, कुंजों-मैंकोट, डूंगरी,बिजारकोट,देवर खडोर,नेल -कुड़ाव, रौली-ग्वाड़,कुंजपोथनी,काणा, खानरा, पाडुली,पपड़ियाणा,गोपेश्वर गांव सहित समस्त जनप्रतिनिधियों व सदस्यों ने नई कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें डुमक के वरिष्ठ सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम सिंह सनवाल को संरक्षक व देवर खडोर के प्रधान वीरेंद्र कठैत को अध्यक्ष के साथ अंकित भंडारी को सचिव, कुंजों मैकोट के प्रधान दिलबर भंडारी उपाध्यक्ष, बेमरू से सतीश हटवाल कोषाध्यक्ष सहित कार्यकारिणी सदस्य सदा प्रताप सिंह सनवाल डुमक, हरेंद्र सिंह राणा रौली ग्वाड़, मंजू नैनवाल नैल कुड़ाव, दीपा मोल्फ़ा रौली ग्वाड़, विनोद कुमार डूंगरी, सुरेंद्र सिंह नेगी विजारकोट, दीपक बिष्ट पाडुली,सुरेंद्र सिंह रौतेला खडोर, गुणवेंद्र सिंह बिष्ट खडोरा, पंकज सिंह नेगी बौंला, पंकज कुमार बेमरू, संजय राणा मठ झड़ेता, कुंदन सिंह कठैत कुंजपोथनी, जयदीप सनवाल डुमक,संदीप सोनू सनवाल, मोहन सनवाल, जगदीश रावत, संजय नेगी,अरुण राणा, सौरभ डंडियाल जैसाल बनाया गया।
नंदीकुंड नंदा जात समिति के नवगठित पदाधिकारियों द्वारा आगामी वर्षों में नंदा राजजात की तर्ज पर शासन-प्रशासन जनप्रतिनिधियों व समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से 2024 में वृहत रूप से जात का आयोजन किया जाएगा।बैठक में धौख्यार थात के समस्त गांव के जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी मौजूद थे। बैठक का संचालन बेमरू के सरपंच रविंद्र नेगी ने किया।

About Author

Share