राष्ट्रीय बाल भवन दिल्ली में 14 से 16 नवंबर तक राष्ट्रीय बाल सभा एवं एकीकरण शिविर में उत्तराखंड पब्लिक स्कूल गोपेश्वर की 4 छात्राएं करेंगी प्रतिभाग

हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो

चमोली: राष्ट्रीय बाल भवन दिल्ली में 14 से 16 नवंबर तक राष्ट्रीय बाल सभा एवं एकीकरण शिविर में उत्तराखंड का एकमात्र गोपेश्वर बाल भवन की ओर से उत्तराखंड पब्लिक स्कूल गोपेश्वर की 4 छात्राएं प्रतिभाग करेंगी।
राष्ट्रीय बाल भवन दिल्ली में देश के विभिन्न भागों के 40 बाल भवन के बच्चे अपनी अपनी संस्कृति को प्रस्तुत करेंगे इस वर्ष बाल भवन में सशक्त भारत विषय पर बच्चे अपनी प्रस्तुति देंगे बाल भवन गोपेश्वर के बच्चे दिल्ली में नंदा लोक जागरण अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत करेंगे इस कार्यक्रम में आस्था नेगी कृतिका नेगी प्रियांशी पुंडीर अनुष्का चौहान एवं सुष्मिता नौटियाल प्रतिभाग करेंगे बाल भवन के निदेशक विनोद रावत ने खुशी जताते हुए कहा है की कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बाद अनेकों राज्यों के बच्चों वह उनकी संस्कृतियों का मिलन एक सशक्त भारत की ओर संकेत करता है।

About Author

Share