थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने पैनगढ़ और सुयालकोट का स्थलीय निरीक्षण किया
हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (13 नवम्बर 2022)
चमोली/ देवाल: थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने आपदाग्रस्त पैनगढ़ गांव के साथ ही देवाल-सुयालकोट-खेता मोटर सड़क के क्षतिग्रस्त भाग सुयालकोट का स्थलीय निरीक्षण करते हुए आपदा पीड़ितों को हरसंभव सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया।
रविवार को विधायक भूपाल राम टम्टा प्रात: पटवारी क्षेत्र थराली के पैनगढ़ आपदाग्रस्त गांव पहुंचे। यहां पर उन्होंने पीड़ितों से भेंट कर उनका दुखदर्द जानने का प्रयास किया। इस मौके पर पीड़ितों ने कहा कि उन्हें पैनगढ़ गांव में ही सुरक्षित तोको में उनका विस्थापन किया जाएं। जिस पर विधायक ने कहा कि पीड़ितों की भावनाओं के अनुरूप ही अंतिम निर्णय लिए जाएंगे। इस मौके पर उन्होंने प्रशासन एवं स्वंयम सेवी संस्थाएं के द्वारा दी गई सहायता के संबंध में जानकारी प्राप्त की इस पर पीड़ितों ने दी जा रही सहायता पर संतोष व्यक्त किया।इस मौके पर विधायक ने कहा कि जल्द ही सहायता बढ़ाई जाएगी।
इसके बाद विधायक देवाल-खेता मोटर सड़क के किमी 16 में सुयालकोट में बिना बरसात के ही भूस्खलन से क्षतिग्रस्त मोटर सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीएमजीएसवाई, लोनिवि विभाग, राजस्व विभाग एवं क्षेत्रीय जनता से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता प्रमोद गंगाड़ी,एई विनोद बड़ोनी एवं जेई नवीन जोशी ने बताया कि सड़क पर अब भी कभी कभार पहाड़ी से पत्थरों का गिरने का सिलसिला जारी है। फिलहाल सुयालकोट से ऊपरी क्षेत्र के डेढ़ दर्जन गांवों के आवागमन को आसान बनाने के लिए पिंडर नदी पर कोटेड़ा के पास लकड़ी का पुल बनाया जा रहा है। इसके अलावा वाहनों की आवाजाही के लिए क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक करने के साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर पिंडर नदी में दो वैलीब्रज डाल कर पिंडर पार मौपाटा होते हुए बनाने पर विचार किया जा रहा हैं।
इस पर विधायक ने तत्काल सुगम पैदल रस्ता बनने के साथ ही यातायात सुचारू बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने को कहा। इस मौके पर लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता अजय काला ने भी दोनों ही विकल्प सुझाए। इसके साथ ही कोटेड़ा-मोपाटा के बीच पिंडर नदी पर निर्माणाधीन 60 मीटर स्पान पुल का निर्माण कार्य कर रही ब्रिज एंड रूफ कंपनी से तेजी लाएं जाने की विधायक ने बात कही। इस मौके पर कानूनगो जगदीश प्रसाद गैरोला, पटवारी नवल किशोर मिश्रा, प्रमोद नेगी, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बिष्ट, थराली के मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, देवाल के शीतल गड़िया, महामंत्री उमेश मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, गणेश मिश्रा, गोविंद सोनी, पिंडारी संघर्ष समिति अध्यक्ष युवराज सिंह बसेड़ा, जितेंद्र बिष्ट, भानू कुनियाल, राकेश भारद्वाज, अनिल देवराड़ी, भाष्कर पांडे, राजेन्द्र गड़िया आदि मौजूद थे।