उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पिथौरागढ़ में विकास कार्यों की समीक्षा की

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (13 नवम्बर 2022)

 

पिथौरागढ़: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पिथौरागढ़ स्थित विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को जनपद में चल रहे सभी निर्माण निर्माण कार्यों में तेजी लाने के साथ ही संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो गए हैं, उनके हैंडओवर की कार्यवाही आरम्भ कर दी जाए। मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों से कहा कि कई वर्ष पूर्व शुरू हुए निर्माण कार्य भी अभी तक पूर्ण नहीं हुए हैं जोकि चिंता का विषय है। पैसा चाहे राज्य सरकार का हो चाहे केंद्र सरकार का हो, उसका सुनियोजित ढंग से उपयोग सुनिश्चित किया जाए ताकि उस धनराशि का जनता को समय पर लाभ मिल सके।

इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल, आयुक्त कुमाऊँ मंडल दीपक रावत, जिलाधिकारी रीना जोशी, एसपी लोकेश्वर सिंह आदि उपस्थित रहे।

About Author

You may have missed

Share