चमोली: जनपद के एक और जाबांज युवा धावक ने जीता स्वर्ण पदक

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (14 नवम्बर 2022)

उत्तराखण्ड: बैरागना( गोपेश्वर)) इंटर कालेज के आदित्य नेगी ने गुवाहाटी में आयोजित 37 वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10 किमी वाक रेस में स्वर्ण पदक हासिल किया
गुवाहाटी में आयोजित हो रही 37 वीं राष्ट्रीय नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में चमोली के एक और जांबाज युवा धावक ने स्वर्ण पदक हासिल कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है । चमोली जनपद के बणद्वारा(गोपेश्वर) के आदित्य नेगी ने नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की अंडर 18 आयु वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया है। रविवार को चमोली की ही मानसी नेगी ने ही गुवाहाटी में आयोजित हो रही 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10 किमी वाक रेस में न सिर्फ स्वर्ण पदक हासिल किया । बल्कि राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया
आदित्य नेगी के कोच और बैरागना इंटर कालेज के शारिरिक शिक्षा शिक्षक गोपाल बिष्ट ने बताया आदित्य नेगी ने सोमवार को गुवाहाटी में आयोजित हो रही नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंडर 18आयु वर्ग में 10 किमी वाक रेस में 42 मिनट 44.93 का समय देकर गोल्ड मेडल जीता। दूसरे स्थान पर उत्तराखंड के ही बीरेंद्र और तीसरे स्थान पर विशाल शेर रहे।

About Author

Share