सवाड मेंले में महिला मंगल दलो की रही धूम

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (08 दिसम्बर 2022)

देवाल। 15 वे अमर शहीद सैनिक मेले मेला सवाड के दूसरे दिन महिला मंगल दल हरनी , मुदोली, सवाड, ताजपुर ‌के नाम रही।
मेले के दूसरे दिन का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य वविता त्रिकोटी व यूवा नेता महेश शंकर त्रिपाठी ने किया। उन्होंने सवाड मेले को देशभक्ति से ओतप्ररित बताया। मेले संस्कृति के विरासत हैं।


कर्णभूमि कला मंच कर्णप्रयाग कला मंच के दिनेश बुग्याली व दीपा ‌बुग्याली की टीम ने नंदा राजजात यात्रा की झांकी नंदा तेरी जात कैलाश लिजोला,,,,,,, मेरो खुशियों मां पाजेबी,,,,, की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण रहा। वहीं महिला मंगल दलो की लोकगीत प्रतियोगिता में ममद ताजपुर पहले, सवाड दूसरे, व मोटापा तीसरे, चमचदौड में महिला मंगल दल हरनी प्रथम, मुंडोली द्वितीय सवाड तृतीय रहा।।
इस मौके पर मेला अध्यक्ष आलम बिष्ट, जिपंस आशा धपोला, ग्राम प्रधान कचना , क्षेपंस दीक्षा मेहरा, डा दर्शन मेहरा, ममद अध्यक्ष बशन्ती देवी, सुरेन्द्र खत्री, हेमा देवी, नंदन सिंह, महिपाल मेहरा, सोलन खत्री, बलवंत भंडारी,जीत सिंह मेहरा, गोबिंद सिंह,धन सिंह आदि मौजूद थे।
मेला कमेटी को मुख्य अतिथि जिपंस वविता देवी ने मेला कमेटी को ₹ 25000 दो लाख पचास हजार रुपया देने की धोषणा की है।

About Author

Share