16 गढ़वाल राइफल्स के पूर्व सैनिको ने बटालियन का 43 वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (01 मार्च 2023)

रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग मे गढवाल रेजीमेंट की सोलह बटालियन के पूर्व सैनिकों एंव वीर नारीयों द्वारा यूनिट का 43 वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया,बटालियन की स्थापना 01 मार्च 1981 को कोटद्वार मे हुई थी।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि कै.चन्द्र सिंह, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष सूबेदार मेजर महावीर नेगी,कैं कुंवर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर शहीदों को पुष्प अर्पित करते हुए 2 मिनट का मोंन रखकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.मुख्य अतिथि द्वारा बतालियन के शहीद सैनिकों की वीर नारीयों को शाल ओढ़ कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सभी ने गढवाली सोंग- ” बढे चलो गढवालीयो बढे चलो ” गा कर कार्यक्रम को और भी जान दार बनाया.आपको बताते चले कि गढवाल रेजिमेंट की सोलह (16) बटालियन की 01 मार्च 1981 को कोटद्वार मे स्थापना की गई थी.बटालियन ने इन 43 वर्षो में देश-विदेशों मे सराहनीय कार्य किये,आज यूनिट का 43 वाँ जन्म दिवस रुद्रप्रयाग के ज्वालपा होटल में बड़े धूमधाम से मनाया गया.जिसमें बडी संख्या में चमोली, श्रीनगर व रुद्रप्रयाग जिलों से पूर्व सैनिक-वीर नारीयाँ मौजूद रही।

कार्यक्रम के संयोजक सूबेदार मेजर महावीर सिंह नेगी,मुख्य अतिथि चन्द्र सिंह,राजेंद्र प्रसाद ने अपने सम्बोधन मे कहा कि आज हम सभी 16 बटालियन गढवाल राइफल्स के कार्यरत सैनिकों एंव पूर्व सैनिकों,वीर नारीयों के लिए गोरव पूर्ण क्षण है कि बटालियन का 43 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है,उन्होंने बटालियन के इतिहास पर बारीकी से प्रकाश डालते हुए सभी को शुभकामनाए दी।

स्थापना दिवस पर दूर-दूर से आये सभी पूर्व सैनिकों,वीर नारीयों ने आपस में एक दूसरे से मेल मिलाप करते हुए सभी को शुभकामनाए दी,कहा ऐसे आयोजन हर साल होने चाहिए इससे हम सभी को मिलने का शुभ मौका भी मिलता है,इस मौके पर सभी ने जमकर नाच गानों के साथ ढुमके भी लगाए.अंत मे सभी ने सामूहिक भोज का आनन्द लिया।

इस अवसर पर कै चन्द्र सिंह,अध्यक्ष महावीर नेगी,उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद,कोषाध्यक्ष गबर सिंह,कै गजपाल सिंह,कै सतेन्द्र सिंह,कै कुंवर सिंह,गोबिंद सिंह,दर्शन सिंह,राजेंद्र प्रसाद,भगवान सिंह,कुलदीप भण्डारी,दुर्गा सिंह,वीर नारी छुम्मा देवी,सुशीला देवी,सुभद्रा देवी,मुन्नी देवी,देवेश्वरी देवी,कुसुम भट्ट,रोशनी देवी,मंजू कण्डारी,आशा रावत,रूपा बुटोला,पुष्पा बिष्ट,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

 

About Author

You may have missed

Share