गैर जनपद से गुमशुदा युवती को कोतवाली चमोली पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर, किया गया परिजनों के सुपुर्द

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (01 मार्च 2023)

चमोली।  दिनांक 28/02/2023 को शिकायतकर्ता विमल किशोर निवासी- ग्राम नवन खालयूसेन थाना पौड़ी गढ़वाल ने अपनी 18 वर्षीय पुत्री के घर से बिना बताए कहीं चले जाने की शिकायत सम्बन्धित थाने में दर्ज कराई गई। गुमशुदा युवती की शीघ्र बरामदगी हेतु सम्बन्धित जनपद द्वारा नजदीकी जनपदों में युवती की गुमशुदगी सम्बन्धी सन्देश जारी कराया गया। प्रकरण महिला से सम्बन्धित होने पर पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा सभी थानों को अपने-अपने क्षेत्र में युवती की तलाश करने के निर्देश जारी किए गए।

पुलिस अधीक्षक के आदेशानुपालन में चौकी नन्दप्रयाग पुलिस द्वारा उक्त युवती को नन्दप्रयाग क्षेत्र से कुछ घण्टों में सकुशल बरामद कर लिया गया, जिसे आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। युवती को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा चमोली पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया गया।

पुलिस टीम

1- उनिरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण
2- महिला उपनिरीक्षक पूनम खत्री
3- म.का. रेखा
4- का.संजय।

 

About Author

You may have missed

Share