उत्तराखंड में कल से यहां लागू रहेगी धारा 144, इन कामों पर रहेगी रोक

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (15 मार्च 2023)

उत्तराखंड में कल से बोर्ड परीक्षा होनी है। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई है। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए 198 केंद्र संवेदनशील और 15 अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं। इसमें 41 एकल और 1212 मिश्रित केंद्र हैं, जबकि इस साल 83 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के आस-पास 100 गज की परिधि में या जरूरत पड़ने पर इसके बाहर धारा 144 लागू रहेगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 16 मार्च गुरुवार से शुरू हो रही उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए शिक्षा विभाग और प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किए गए हैं। शासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक बोर्ड परीक्षाओं का निरीक्षण करने वाले और व्यवस्थापक लोकसेवक हैं। उन पर किसी तरह के हमले की घटना, दुर्घटना पर संबंधित के खिलाफ संज्ञेय अपराध में मुकदमा होगा। परीक्षा केंद्रों के आस-पास 100 गज की परिधि में या जरूरत पड़ने पर इसके बाहर धारा 144 लागू रहेगी। किसी भी केंद्र के बाहर समाज विरोधी तत्वों के एकत्र होने पर जिला प्रशासन इसके लिए उत्तरदायी होगा। परीक्षा केंद्रों के आस-पास ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर रोक रहेगी।

About Author

Share