महाराष्ट्र के राज्यपाल रहने के दौरान कोश्यारी की भूमिका पर सुप्रीम कोर्ट ने उठाये सवाल, क्या विश्वास मत बुलाने के लिए कोई संवैधानिक संकट था?”

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (15 मार्च 2023)

नई दिल्ली। महाराष्ट्र का राज्यपाल रहने के दौरान भगत सिंह कोश्यारी की भूमिका पर देश के सर्वोच्च न्यायालय ने सवाल उठाये है।

आज सुप्रीम कोर्ट ने शिंदे बनाम उद्धव विवाद पर संविधान पीठ ने सुनवाई के दौरान बेंच ने कहा कि बेंच इस मामले में राज्यपाल की भूमिका को लेकर चिंतित हैं। राज्यपाल को ऐसे क्षेत्र में प्रवेश नहीं करना चाहिए, जहां उनकी कार्रवाई से विशेष परिणाम निकले।

बैंच ने यहां तक कहा कि क्या राज्यपाल सिर्फ इसलिए सरकार गिरा सकते हैं, क्योंकि किसी विधायक ने कहा कि उनके जीवन और संपत्ति को खतरा है? क्या विश्वास मत बुलाने के लिए कोई संवैधानिक संकट था?” सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सरकार को गिराने में राज्यपाल स्वेच्छा से सहयोगी नहीं हो सकते। लोकतंत्र में यह एक दुखद तस्वीर है। सुरक्षा के लिए खतरा विश्वास मत का आधार नहीं हो सकता।

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने राज्यपाल से कहा कि उन्हें उन्हें इस तरह विश्वास मत नहीं बुलाना चाहिए था. उनको खुद ये पूछना चाहिए था कि तीन साल की सुखद शादी के बाद क्या हुआ? उन्होंने पूछा कि राज्यपाल ने कैसे अंदाजा लगाया कि आगे क्या होने वाला है?

About Author

Share