नीति माणा जनजाति कल्याण समिति ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंप कर उठाई सुविधाओं की मांग

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (31 मार्च 2023)

चमोली। नीति माणा जनजाति कल्याण समिति चमोली  ने सीमांत जनपद चमोली के मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं के समाधान हेतु केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को उनके चमोली मलारी दौरे पर ज्ञापन सौपा ज्ञापन

 

1:- सीमांत जनपद चमोली में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना किया जाय
2:- सीमांत जनपद चमोली में सन 1990 से कार्डियोलॉजिस्ट का पद खाली पड़ा है। जिस पद को शीघ्र अति शीघ्र भरा जाए जिससे कि सीमांत जनपद चमोली में आए दिन हृदयगति रोगियों को प्राथमिक उपचार मिल सके।
3:- सीमांत जनपद के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में टेलीमेडिसिन सिस्टम को मजबूत किया जाय।
4:- सीमांत जनपद चमोली में आर्मी अस्पतालों में स्थानीय लोगों को उपचार की सुविधा मुहैया कराई जाए।
4:- सीमांत जनपद चमोली के जिला मुख्यालय अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा मुहैया कराई जाए।
5:- सीमांत जनपद चमोली के विकासखंड जोशीमठ के नीति,माणा घाटी में पर्यटन से स्वरोजगार की अपार संभावना है इसको देखते हुए सीमा दर्शन एवं बाबा बर्फानी छोटा अमरनाथ टिंबर सैण महादेव नीति की यात्रा को भव्य रुप से प्रारंभ किया जाए ।
6:- सीमांत जनपद चमोली के नीति माणा घाटी जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है।
यहां पर बहुत अधिक तादाद में शिक्षित बेरोजगारों युवा है आपसे निवेदन है कि स्वास्थ्य विभाग के बैकलॉग पदों को खोला जाए जिससे कि शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध हो सके।
7:- उत्तराखंड देव भूमि उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र के जिलो के ग्रामीणों को अपने स्वास्थ्य परीक्षण हेतु ऋषिकेष AIIMS में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है महोदय प्राथमिकता के आधार पर पहाड़ी क्षेत्र की ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।
अतः महोदय से करबद्ध निवेदन है कि सीमांत जनपद चमोली के मूलभूत समस्याओं पर समयक विचार करते हुए कार्रवाई करने की कृपा कीजिएगा।

ज्ञापन देने वालों में लक्ष्मणसिंह रावत फरकिया
लक्ष्मण सिंह बुटोला मंगल सिंह राणा सुप्या सिंह राणा शामिल थे।

About Author

Share