बागेश्वर के लेटी गांव में आकाश से बिजली गिरी जिससे 13 मवेशियों की मौत

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (27 अप्रैल 2023)

बागेश्वर। उत्तराखंड में मौसमी बरसात आफत बन रही है कभी फसलों को नुकसान हो रहा है, ताजी खबर बागेश्वर जनपद से हैं जहां बागेश्वर के लेटी गांव में आकाश से बिजली गिरी जिससे 13 मवेशियों की मौत हो गई जिसमें गाय बैल बकरी शामिल है

जानकारी के मुताबिक बकरी गाय जंगल में चुगान के लिए गए थे जहां अचानक मौसम बिगड़ गया और वज्रपात हुआ जिसमें 13 मवेशियों ने अपनी जान गंवा दी , लेकिन भगवान का शुक्र रहा की चरवाहे अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले। वहीं ग्रामीणों ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है।

About Author

You may have missed

Share