पर्यटकों के दीदार के लिए आज से खुली प्रसिद्ध फूलों की घाटी

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (01 जून 2023)

चमोली। यूनेस्को द्वारा “विश्व धरोहर स्थली” घोषित व चमोली जनपद में स्थित फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान आज दिनांक 01 जून 2023 से पर्यटकों के दीदार हेतु खोल दिया गया है। विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी नैसर्गिक सुंदरता व ट्रैकिंग में रुचि रखने वाले पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है।

पहले दिन 40 पर्यटकों ने फूलों की घाटी के दीदार किए। समुद्रतल से लगभग 13000 फीट पर स्थित विश्व धरोहर वैली ऑफ फ्लावर के नाम से भी जाना जाता है। यहां फूलों की 500 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं। जिसमें बह्रमकमल, जैस्मिन, गोल्डन लिली, ब्लू पॉपी,मैरीगोल्उ सहित कई अन्य फूल हैं। पुष्प प्रेमियों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। बिट्रिश पर्वतारोही फ्रेंक स्मिथ इसे दुनिया के सामने लाए। फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान चमोली जनपद में स्थित है। यह 87.50 वर्ग किमी में फैली हुई है 1982 में राष्ट्रीय उद्यान तथा 1988 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर में शामिल किया।
यहां जाने के लिए भारतीयों के लिए 150 तथा विदेशी पर्यटकों को 600 रूपये रजिस्ट्रेशन फीस देनी होती है।

About Author

You may have missed

Share