मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात कमांडो ने की आत्महत्या

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (01 जून 2023)

देहरादून। पौड़ी के रहने वाले कमांडो ने आज आत्महत्या कर ली।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कि सिक्योरिटी में तैनात था कमांडो।

देहरादून सीएम सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल प्रमोद रावत ने की खुदकुशी।

बैरक में खुद को गोली मारकर की खुदकुशी
सीएम आवास से राजभवन के बीच बने बैरक में रहता था मृतक

बड़े अधिकारी मौके के लिए हुए रवाना, अधिकारियों का कहना है अभी जांच जारी है।

About Author

Share