आज का पंचांग: कैसा रहेगा आपका आज का दिन, जानिये अपना राशिफल

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (29 जून 2023)

*आज का पंचांग एवं राशिफल*

*२९ जून २०२३*

सम्वत् -२०८०
सम्वत्सर – नल (पिङ्गल)।
मास – आषाढ़।
पक्ष – शुक्ल।
दिन – बृहस्पतिवार।
ऋतु – ग्रीष्म।
तिथि – एकादशी रात्रि – १०:३७ मि. तक उपरांत द्वादशी।
नक्षत्र – स्वाती दिन – ०१:१४ मि. तक उपरांत विशाखा |
योग – सिद्ध रात्रि – ०१:३१ मि. तक उपरांत साध्य |
पंचक – नहीं है।
भद्रा – पाताल की दिन – १०:४५ मि. से रात्रि १०:३७ मि. तक है।
मृत्युबाण – नहीं है।
मूल – नहीं है।
चंद्र राशि – तुला।
सूर्य राशि – मिथुन।
सूर्य नक्षत्र – आर्द्रा।
दिशाशूल – दक्षिण में।
अभिजित मुहूर्त – नहीं है।
राहुकाल – दिन – ०१:३१ मि. से ०३:०१ मि. तक।
सूर्योदय – ०५:१७ मि.।
सूर्यास्त – ०६:५१ मि.।
व्रत – श्री हरिशयनी एकादशी।
पर्व – श्री हरिशयनी एकादशी |

आज विशेष

श्री हरिशयनी एकादशी व्रत सबका,रात्रि में श्री विष्णु का पूजन एवं शयनोत्सव,चातुर्मास व्रत आरंभ,रविनारायण एकादशी,रवियोग एवं यायी जययोग दिन – ०१:१४ मि. तक,भद्रा पाताल की दिन – १०:४५ मि. से रात्रि – १०:३७ मि. तक।

कल विशेष

वासुदेव द्वादशी,श्री वामन पूजा,शाक (पत्तेदार साग जैसे पालक आदि) त्याग व्रत आरंभ,चातुर्मास व्रत यम नियम संयम आरंभ,सर्वार्थ सिद्धि योग दिन ०१:२५ मि. से,स्थायी जययोग – ०१:२५ मि. से रात्रि – ०९:५३ मि. तक।

राशिफल

मेषराशि – आज धैर्य का परिचय दें एवं समय की प्रतिक्षा करें।शीघ्रता में कोई कार्य नहीं करें अन्यथा परिणाम बदल सकते हैं।वाद-विवाद से क्लेश संभव है।शारीरिक पीड़ा रहेगी।अपनों से मनमुटाव हो सकता है।

वृष राशि – आज दिन का प्रारंभ शुभ संकल्पों से होगा।संतान की चिंता रहेगी।विवेक से कार्य करें लाभ होगा।नौकरी में प्रयास सफल रहेंगे।भय व चिंता हावी रहेगा।संत दर्शन का लाभ मिलेगा।

मिथुन राशि – आज दिन ठीक है परिजनों से शुभ समाचार मिलेगा।आत्मसम्मान में वृद्धि होगी।कार्यक्षेत्र में भागदौड़ अधिक रहेगी।माता के स्वास्थ्य की चिंता होगी।भवन,भूमि में निवेश से लाभ होगा।

कर्क राशि – आज दिन मिश्रित फलदायी है।कहाँ क्या,कैसे,किससे,कब,क्या बोलना है इसका ध्यान रखें अन्यथा हानि हो सकती है।व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी।रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे।संतान की चिंता रहेगी।

सिंह राशि – आज दिन ठीक है,अपने चातुर्य से सभी काम बना लेगें।किसी व्यक्ति विशेष पर आकर्षित होंगे,शरीरिक कष्ट संभव है।भय व चिंता हावी रहेगी।अनावश्यक खर्च होगा।परिवारिक कलह से बचें।जोखिम न लें अन्यथा हानि संभव है।

कन्या राशि – आज अनचाही स्थिति का सामना करना पड़ेगा,किसी कार्य को जितना शीघ्रता में शुरू करना चाहेंगे उतना ही विलंब होगा।आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी,शारिरिक कष्ट सताएंगे।यात्रा सफल रहेगी।निवेश शुभ रहेगा।

तुला राशि – आज कार्यशैली में बदलाव आवश्यक है।गृहस्थी का सुख मिलेगा।कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।लाभ के अवसर हाथ आएंगे।नया वाहन का सुख सम्भव है।पारिवारिक समारोह में शामिल होंगे।

वृश्चिक राशि – आज यात्रा सफल रहेगी।नेत्र सम्बंधित पीड़ा रह सकती है।राजकीय कोप को झेलना पड़ सकता है।धर्म में रुचि रहेगी।वैवाहिक बाधा दूर होगी।नौकरी में स्थानांतरण हो सकता है।

धनु राशि – आज प्रसन्न रहें अन्यथा संकुचित विचारधारा से हानि संभव है।अपनी मानसिकता बदलें।किसी अनजान पर भरोसा नहीं करें।लाभ के अवसर हाथ से निकल सकते हैं।जीवनसाथी की नासमझी से परेशान व क्रोधित होंगे।

मकर राशि – आज परिवारिक विवाद से बचकर रहें।प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी।राजकीय बाधा दूर होगी।जीवनसाथी की चिंता रहेगी।आय के नए स्रोत मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

कुम्भ राशि – आज स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें,सेहत कमजोर हो रही है,व्यर्थ की चिंता छोड़ें।संपत्ति के कार्य लाभ देंगे।उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे।कुसंगति से हानि होगी।विरोधी सक्रिय रहेंगे।

मीन राशि – आज कोई भी कार्य पूर्ण आत्मविश्वास से करें लाभ होगा,घरेलू खर्च बढ़ेंगे।पुराने मित्रों से मुलाक़ात हो सकती है।शीघ्रता में गलत फैसले लेने से बचें,वाद,विवाद में नहीं पड़ें |

About Author

Share