जोशीमठ: हेलंग में मकान गिरने से मलबे में दबे लोग, 2 महिलाएं और 1 पुरुष को एम्बुलेंस से भिजवाया अस्पताल

@हिंवाली न्यूज ब्यूरो (15 अगस्त 2023)

जोशीमठ। तहसील जोशीमठ के हेलंग में एक मकान गिरने की सूचना मिली है। जिसमें कुछ लोगो की दबने की सूचना जिला आपदा कंट्रोल रूम को मिली हैं। आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार किसी आज्ञात व्यक्ति द्वारा 112 पर सूचना दी गई है कि थाना जोशीमठ के हेलंग में एक बिल्डिंग टूट गई है तथा जिसमें 3 से 4 लोग दब गए हैं। उक्त सूचना थाना जोशीमठ आपदा कंट्रोल, गोपेश्वर क्षेत्राधिकारी चमोली तथा पुलिस अधीक्षक को दे दी गई है। मौके के लिए थाना पुलिस फोर्स के साथ रवाना हो गया है। जिसमे से 2 महिला एवं 1 पुरुष को एम्बुलेंस की मदद से सीएससी जोशीमठ भेज दिया गया है। अन्य को निकालने काम एसडीआरएफ द्वारा किया जा रहा है।

About Author

You may have missed

Share