भीषण सड़क हादसे में पांच की मौत 22 घायल

@हिंवाली न्यूज ब्यूरो (26 अक्टूबर 2023)

महाराष्ट्र। एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है और 22 लोग घायल हुए हैं। महाराष्ट्र के बीड में एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा गुरुवार सुबह को हुआ। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

हादसा सुबह करीब छह बजे आष्टा-फाटा रोड पर हुआ, जब मुंबई से बीड जा रही एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस का कहना है कि बस की गति तेज थी और अचानक से ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पलट गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में से चार बीड के निवासी थे और एक यवतमाल का निवासी था। हादसे में 22 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

About Author

Share