हाथी के अचानक सड़क पर आ जाने से घबरा कर रपटा मोटरसाइकिल सवार मौके पर ही हुई मौत….

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (16 नवंबर 2023)

कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर गुरुवार यानी आज सुबह अचानक हाथी आ धमका। इस दौरान वहां से आवाजाही कर रहे एक बाइक सवार की घबराहट में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गई। जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक घटना आज सुबह करीब 7:30 बजे की है। मृतक सतेंद्र उम्र 34 साल पुत्र जगत सिंह आज सुबह बाइक से कोटद्वार से सतपुली के लिए जा रहा था। तभी लालपुल के पास अचानक सड़क पर एक हाथी आ धमका जिससे युवक घबरा गया और युवक ने तेजी से बाइक के ब्रेक लगा दिए। इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गई। जिससे युवक के सिर और छाती पर गंभीर चोटें आई। जिसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक युवक कोटद्वार के प्रतापनगर का रहने वाला था। वह सतपुली के पास एक इंटर कॉलेज में लैब असिस्टेंट के पद पर कार्यरत था। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

About Author

You may have missed

Share