नेपाल में भीषण भूस्खलन हादसे में दो बसें नदी में बहीं, 63 यात्रियों के पानी में बहने की आशंका…..

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (12 जुलाई 2024)

नेपाल।

शुक्रवार को मध्य नेपाल में मदन-आश्रित हाइवे पर भूस्खलन हो गया, जिसकी वजह से लगभग 63 यात्रियों को ले जा रही दो बसें त्रिशूली नदी में बह गईं। दोनों बसों में ड्राइवरों सहित कुल 63 यात्री सवार थे।

चितवन के मुख्य जिलाधिकारी इंद्रदेव यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक दोनों बसों में बस ड्राइवरों सहित कुल 63 लोग सवार थे। भूस्खलन के कारण बसें सुबह करीब 3:30 बजे नदी में बह गईं।

अधिकारी घटनास्थल पर टीम के साथ हैं और तलाशी अभियान चल रहा है। लगातार बारिश के कारण लापता बसों की तलाश में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि इन दिनों नेपाल में मूसलाधार बारिश हो रही है।

भूस्खलन में एंजेल और गणपति डीलक्स नाम की बसें बही हैं, जो काठमांडू से रौतहट के गौर जा रही थीं। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, काठमांडू जा रही बस में 24 लोग सवार थे और दूसरी बस में 41 लोग सवार थे।

About Author

You may have missed

Share