एक बार फिर लम्बे अंतराल के बाद मैठाणा में अलकनंदा पर्यटन सांस्कृतिक एवं ग्रामीण क़ृषि विकास मेला 2024 का 11 दिसंबर से होगा आगाज……

@hinwali न्यूज़ ब्यूरो (10 नवंबर 2024)

चमोली। अलकनंदा के किनारे और पर्यटन स्थल सैकोट के समीप मैठाणा गांव में पांच साल बाद फिर अलकनंदा पर्यटन सांस्कृतिक एवं ग्रामीण क़ृषि विकास मेला 2024 का आगाज 11दिसंबर 2024 से होने जा रहा है। मेले का भव्य आयोजन होगा, इसके लिए रविवार को मेला कमेटी की ओर से बैठक आयोजित की गई। बैठक में मेला आयोजन, कमेटी के पंजीकरण, नवीनीकरण, सांस्कृतिक, अतिथि आमंत्रण आदि व्यवस्थाओं के लिए कमेटी का चयन किया गया। मेला कमेटी के साथ ही स्थानीय जनता मेला आयोजन को लेकर उत्साह में है। इस बार मेला 11 दिसंबर 2024 से 15 दिसंबर 2024 तक पांच दिनों के लिए आयोजित किया जायेगा।

 

मेला आयोजन को लेकर हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि क्षेत्र के समस्त ग्राम पंचायतों के साथ ही जिला प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा। समिति के नवीनीकरण और पंजीकरण के साथ ही मेला स्थल, मुख्य अतिथि और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर भी चर्चा हुई।

बैठक में कमेटी के सदस्य, क्षेत्र के प्रधान गण व सामाजिक कार्यकर्त्ताओं के साथ ही कई लोग मौजूद रहे ।

About Author

Share