मैठाणा रामलीला पंचम दिवस की लीला में वनवास व भरत मिलाप का किया गया मंचन…..

@hinwali न्यूज़ ब्यूरो (10 नवंबर 2024)

चमोली। रामलीला कमेटी मैठाणा के सौजन्य से रामलीला मैदान में पंचम दिवस की लीला के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य रा ई कॉ मैठाणा महावीर सिंह रावत व उनकी धर्मपत्नी उषा रावत साथ में वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र रावत द्वारा रामलीला मंचन का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।

 

 

पंचम दिवस की लीला में शनिवार की रात कलाकारों की ओर से राजा दशरथ और उनकी रानी कैकई के संवाद से लेकर राजा दशरथ द्वारा भगवान श्रीराम को 14 वर्ष के लिए वनवास पर भेजे जाने व भरत मिलाप तक की लीला का सुंदर मंचन हुआ। जिसे देखकर श्री राम के जयघोष से पंडाल गूंज उठा।

राम के पात्र में विवेक मिश्रा , लक्ष्मण के पात्र आयुष मिश्रा, सीता के पात्र में पीयूष नौटियाल ,भरत के पात्र में वैभव कोठियाल, दसरथ के पात्र में सुरेन्द्र मैठाणी व सुमंत महेंद्र मिश्रा रहे।

इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विनोद मिश्रा, सचिव चन्द्रमालेश्वर सती, कोषाध्यक्ष कैप्टन सुरेन्द्र खंडूरी आदि राम सेवक मौजूद थे।

About Author

Share