महाविद्यालय डिम्मर सिमली चमोली का मुख्य कार्याधिकारी श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति ने किया औचक निरीक्षण…..

@hinwali न्यूज़ ब्यूरो (11 नवंबर 2024)

कर्णप्रयाग। बदरीश कीर्ति FFG महाविद्यालय डिम्मर सिमली चमोली का मुख्य कार्याधिकारी श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति ने औचक निरीक्षण किया।,बता दें कि मन्दिर समिति द्वारा संचालित यह महाविद्यालय सुविधाओं का अभाव झेल रहा है ,लम्बे समय से मांग उठ रही थी कि संस्कृत महाविद्यालय डिम्मर में छात्रावास, भोजनालय, पुस्तकालय एवं विद्यालय भवन का नव निर्माण किया जाय। इसी क्रम में मन्दिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल ने महाविद्यालय का स्वयं निरीक्षण किया, उन्होंने कक्षा कक्षों में अध्ययन करने वाले छात्रों को भी विषयगत ज्ञान के बारे में पूछा प्रत्येक कक्षा-कक्ष का निरीक्षण किया।वहीं जीर्ण-शीर्ण छात्रावास भवन में छात्रों को न रखने को उन्होंने प्राचार्य को मौखिक आदेश दिया छात्रावास निर्माण के लिए जल्दी ही कार्य करने का आश्वासन दिया।

पुस्तकालय के लिए भी उन्होंने सुव्यवस्थित भवन बनाने का आश्वासन दिया, अति न्यूनतम मानदेय पर कार्यरत शिक्षकों को भी उन्होंने कहा कि जल्दी ही मुख्यमंत्री की घोषणा अमल में लाई जायेगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा0एम0आर0 पुरोहित ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य कार्याधिकारी का स्वागत किया।छात्रों ने स्वस्तिवाचन किया। इस अवसर पर कैलाश चन्द्र देवली, दिवाकर डिमरी, बिपिन चन्द्र, सुनील, इंद्रलाल आर्य, अंशू, समीर, अनिल, मुकेश, विवेक, आयुष, विपिन, सचिन, सुदेव मनोज,मानसी, चेतन,आशुतोष, ऋतिक,आदि मौजूद थे।

About Author

Share