उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुंग-ल्वाणी के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया मैठाणा रामलीला में प्रतिभाग …….

@hinwali न्यूज़ ब्यूरो (12 नवंबर 2024)

चमोली। रामलीला कमेटी मैठाणा के सौजन्य से रामलीला मैदान में सप्तम दिवस की लीला के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ दीक्षा नेगी धर्मपत्नी अरुण नेगी द्वारा रामलीला मंचन का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।

सप्तम दिवस की लीला में सोमवार की रात कलाकारों की ओर से हनुमान जन्म व बाली-सुग्रीव युद्ध का मंचन किया गया जिसे देखकर श्री राम के जयघोष से पंडाल गूंज उठा।

वहीं नन्दा देवी लोक नृत्य समूह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुंग-ल्वाणी (नन्दानगर )के छात्र छात्रओं आकाश पंवार, करीना नेगी, सुहानी पंवार, रीना बिष्ट, दीपिका बिष्ट, सलोनी बिष्ट, मंजू बिष्ट, सलोनी रावत, वंशिका बिष्ट व सरिता बिष्ट द्वारा मैठाणा में आयोजित रामलीला में प्रतिभाग किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा सामूहिक रूप से रामदरबार के माध्यम से लोगों को जागर लोकनृत्य क़ी झलक दिखाई, तो दर्शकों ने भी तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया।

अध्यापक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुंग-ल्वाणी भगवती प्रसाद पुरोहित सदस्य रामलीला कमेटी मैठाणा ने बच्चों क़ी सराहना करते हुए कहा कि प्रतिभावान बच्चों को निरंतर इसी प्रकार मंच मिलता रहे तो शिक्षा के साथ साथ उनकी कला में भी निखार आएगा।

 

रामलीला कमेटी मैठाणा क़ी ओर से दूरस्थ क्षेत्र से आये हुए स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विनोद मिश्रा, सचिव चन्द्रमालेश्वर सती, कोषाध्यक्ष कैप्टन सुरेन्द्र खंडूरी आदि राम सेवक मौजूद थे।

About Author

Share