वेतन न मिलने से अतिथि शिक्षकों की आर्थिकी पर छाया संकट…..

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (18 फरवरी 2025)

चमोली। 36 दिनों का वेतन न मिलने से उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों में तैनात अतिथि शिक्षकों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में उत्तराखंड में अतिथि शिक्षकों के पास बोर्ड एग्जाम ड्यूटी के लिए अन्य विद्यालयों में आने-जाने, रहने का किराया एवं अपने परिवार का व्यय चलाने के लिए खर्च नहीं है, जिस कारण अतिथि शिक्षक निराशा एवं हताशा से भर चुके हैं। आज दिनांक 18/02/2025 को जोशीमठ विकासखंड के अति दुर्गम क्षेत्र उर्गम के अतिथि शिक्षकों ने सरकार से पिछले 36 दिन का मानदेय भुगतान करने की गुहार लगाई है। विकट परिस्थितियों में रहना जहां पर रात्रि में तापमान 0 डिग्री से नीचे चला जाता है, ऐसे स्थानों में रहना और बच्चों को पढ़ाना बिना वेतन के बेहद दुष्कर कार्य हो गया है। वर्तमान में बोर्ड परीक्षाओं हेतु परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ड्यूटी करना बिना मानदेय के अत्यधिक कष्टप्रद हो चुका है। विद्यालय के 10 अतिथि शिक्षकों ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से गुहार लगाई है कि मामले का संज्ञान लेकर संपूर्ण विकासखंड जोशीमठ एवं अन्य सभी विकासखंड के जनवरी माह का वेतन शीघ्र देने की मांग की है। अतिथि शिक्षकों ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड शासन से इस समाचार के माध्यम से अपील की है कि तत्काल पूरे उत्तराखंड के अतिथि शिक्षकों का मानदेय देने की कृपा करें जिससे कि सभी शिक्षक समय से परीक्षा ड्यूटी व शिक्षण कार्य को पूर्ण संपन्न कर सकें। इस अवसर पर विद्यालय के अतिथि शिक्षक श्री भगत लसियाल, हरेंद्र नेगी, जयदीप रावत, चंद्रप्रकाश डिमरी, प्रियंका पवार, लक्ष्मी आर्य, पंकज बंडवाल, प्रदीप कुमार, हिमांशु आदि सम्मिलित थे।

About Author

Leave a Reply

Share