गैरसैंण में सत्र को आयोजित न करने को लेकर कांग्रेसी विधायक कंबल ओढ़कर पहुंचे विधानसभा…..

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (21 फरवरी 2025)

देहरादून। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में सत्र को आयोजित न करने को लेकर आज कांग्रेसी विधायक कंबल ओढ़ कर विधानसभा पहुंचे. उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी की अगुवाई में कांग्रेसी विधायक सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा परिसर में कंबल ओढ़े नजर आए. कांग्रेसियों का मानना है कि भाजपा गैरसैण के साथ कुठाराघात कर रही है. बजट में भी इसको लेकर ना कोई खास प्रावधान किया ना ग्रीष्मकालीन सत्र को गैरसैंण में आयोजित किया,ऐसे में भाजपा का दोहरा चरित्र देखने को मिल रहा है. एक तरफ गैरसैण से लगातार दूरी बनाए हुए हैं और दूसरी तरफ गैरसैण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने का ढोंग रच रही है. अगर गैरसैण भाजपा की प्राथमिकता है तो फिर उसे व्यवस्थित ग्रीष्मकालीन राजधानी क्यों नहीं बना लेते।

About Author

Leave a Reply

Share