उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सेवारत शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण डायट गौचर में हुआ संपन्न….

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (21 फरवरी 2025)
गौचर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर चमोली में जनपद के उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों का पांच दिवसीय सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी पर आधारित सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण का तृतीय चरण का समापन हुआ। प्रशिक्षण में जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 47 शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। तीन चरणों के प्रशिक्षण में अभी तक 134 शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है l प्रशिक्षण के लिए 195 शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। चतुर्थ एवं अंतिम चरण का प्रशिक्षण मार्च प्रथम सप्ताह में प्रारंभ होगा।
सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक बच्चन जितेला ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों के विषय में बताया कि बदलती परिस्थितियों में एक शिक्षक के लिए शिक्षण अधिगम कौशल को प्रभावी बनाने के लिए सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के व्यवहारिक उपयोग की जानकारी होनी आवश्यक है। शिक्षकों को आईसीटी ऑनलाइन टूल्स के आधुनिक तकनीक से स्वयं को अद्यतन करने, कक्षा कक्ष शिक्षण में कठिन विषयों को रोचक एवं सरल बनाने तथा अध्यनरत बच्चों को समझ विकसित करने के लिए यह प्रशिक्षण रखा गया है।
प्रशिक्षण के समापन सत्र पर अपनी बात रखते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली के प्रभारी प्राचार्य लखपत सिंह बर्त्वाल ने कहा कि आज के समय में आईसीटी के बिना हमारा जीवन कठिन है। आईसीटी के मदद से हम डाटा को संग्रहित, पुनः प्राप्त और साझा कर सकते हैं। यह हमारे कार्यों में तेजी लाता है, और हमारे कार्य कुशलता में वृद्धि करने के साथ कार्यों में पारदर्शिता लाता है। कार्यों की विश्वसनीयता बढ़ाता है। उन्होंने कहा इससे हम कार्य की लागत को कम कर सकते हैं और अपने कार्य में गुणवत्ता भी ला सकते हैं।
प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को आईसीटी ऑनलाइन टूल्स, वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट, सॉफ्टवेयर प्रेजेंटेशन टूल्स, क्लाउड स्टोरेज, ऑडियो वीडियो एडिटिंग , साइबर सुरक्षा की जानकारी दी गई, संदर्भदाताओं ने तकनीकी के मदद से माध्यम प्रशिक्षण को रोचक एवं प्रभावी बनाया , प्रशिक्षु अध्यापकों द्वारा उत्साहपूर्ण, रुचिपरक और प्रभावी ढंग से प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया गया।
डा. गजपाल राज के संचालन में हुऐ प्रशिक्षण के समापन सत्र में वरिष्ठ संकाय सदस्य वीरेंद्र सिंह कठैत , रविंद्र सिंह बर्त्वाल , डॉक्टर कमलेश कुमार मिश्र, डॉक्टर गजपाल राज संदर्भदाता दिनेश बधानी और आलोक रंजन नेगी , मनोज कोठियाल, अनीता नेगी, लक्ष्मी चंद्रा, नरेश कोठारी, आशा गुसाईं, नरेश कुमार मौजूद रहे।