नंदा स्वायत्त सहकारिता नौटी की वार्षिक आम सभा (AGM) का हुआ आयोजन…..

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (10 सितंबर 2025)

कर्णप्रयाग। नंदा स्वायत्त सहकारिता नौटी की वार्षिक आम सभा (AGM) का आयोजन PWD डाक बंगला में दिनांक 10–09–2025 को संपन्न कि गई आज की वार्षिक आम सभा का आयोजन के मुख्य अतिथि SBI बैंक मैनेजर नौटी श्री शिव प्रसाद जोशी जी की अध्यक्षता में सपन्न की गयी । वार्षिक आम सभा में सहकारिता अध्यक्षा महोदय द्वारा सभी का बैज अलंकृत एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन करते हुए बैठक का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया। बैठक में विशिष्ट अतिथि कृषि विभाग से ADO नौटी श्री दीपक थपलियाल जी,कृषि सहायक श्री रघुवीर चौहान , उo पर्यo (प्रभारी) उद्यान विभाग से श्री हिमांशु जोशी, कर्णप्रयाग ब्लॉक ग्रामोउथान (REAP) से M&E श्री अर्जुन कंडारी जी, LC श्री ताजबर फर्स्वाण जी एवं कर्णप्रयाग ब्लॉक NRLM से PRP श्रीमती पूनम देवी व CEO नंदिका से श्री संदीप सिंह एवं कलस्टर के अध्यक्षा एवं सम्पूर्ण BOD के सदस्य एवं समस्त ग्राम संगठन समूह के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

आम सभा बैठक में मुख्य अतिथि द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर देते हुए, सभी महिलाओं को सरकार द्वारा दी गयी योजनाओं में बैंक की भूमिका व सहयोग के बारे में बताया । इसी क्रम में कृषि विभाग , उद्यान विभाग , से मिलने विभिन्न प्रकार के लाभ जिससे अभ्यर्थियों को लाभ मिल सके और रोजगार कर सके कर्णप्रयाग ब्लॉक से M&E श्री अर्जुन कंडारी जी द्वारा परियोजना* की जानकारी देते हुए महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए महिलाओं के अंदर एक सकारात्मक सोच उत्पन्न किया, और परियोजना के माध्यम से व्यक्तिगत उद्यम, अल्ट्रा पूवर , पशु सखी, के साथ- साथ अनेक गतिविधियों से सरकारी योजनाओं के अनेक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए शेयर धन , CIF फंड को उपयोग करने की जानकारी दी गयी।

SBI बैंक मैनेजर महोदय जी द्वारा महिलाओं के समस्याओं को एवं उनके विचार को भी सुना गया, और CCL, व्यक्तिगत उद्यम लॉन में बैंक पूर्ण सहयोग रहेगा जिससे अपना व्यव्साय कर सके बैठक् में ग्रुप मोबिलाजर श्रीमती अंजना देवी जी द्वारा सत्र 2024–2025 सहकारिता द्वारा की गई समस्त गतिविधियों और आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। तदपश्चात उपस्थित ग्रामसंगठन के पदाधिकारियों से निदेश मंडल के सदस्यों का चयन करते हुए सहकारिता के पदाधिकारी यथावत चयन किया गया , बैठक में कलस्टर की अध्यक्ष हेमा देवी जी द्वारा उपस्थित समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए, सहकारिता द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी साझा करते हुए, सभी बहिनों को मिलकर सहयोग की अपेक्षा की गई एवं सहकारिता द्वारा पूर्व BP अंजली नेगी की विदाई भी गयी । बैठक में मंच संचालन श्रीमती लीला देवी द्वारा व बैठक की अन्य समस्त व्यवस्था AC शिवानी ,GM विनोद कोरोला के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया व बैठक में GM उज्ज्वल से श्रीमती लक्ष्मी देवी द्वारा भी प्रतिभाग किया गया ।

About Author

Leave a Reply

You may have missed

Share