विकासखंड सभागार देवाल में किया गया उन्नति स्वायत सहकारिता पूर्णा देवाल की प्रथम वार्षिक आम सभा बैठक (AGM) का आयोजन…..

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (12 सितंबर 2025)
देवाल। उन्नति स्वायत सहकारिता पूर्णा देवाल की प्रथम वार्षिक आम सभा बैठक (AGM) का आयोजन विकासखंड सभागार देवाल में CLF अध्यक्षा श्रीमती रेखा देवी जी की अध्यक्षाता में आहूत की गई।
👉 *वार्षिक आम सभा बैठक में मुख्य अतिथि* खंड विकाश अधिकारी महोदय देवाल, विशिष्ट अतिथि कनिष्ठ उप प्रमुख देवाल, ग्राम प्रधान सेलखोला, क्षेत्र पंचायत सदस्य हाट कल्याणी, ग्राम प्रधान कोठी, ग्राम प्रधान देवसारी, समस्त बोर्ड मेंबर, संगठन के पदाधिकारी गण, समस्त समूह सदस्य गण, रीप स्टाफ से M&E श्री लक्ष्मण नेहनवाल सर, LC श्री अर्जुन नेगी सर, समस्त विकास खंड अधिकारी इव कर्मचारी गण और समस्त CLF स्टाफ उपस्थित थे।
👉 *रेखीय विभाग*
पशुपालन विभाग से डॉ अब्दुल वासिब अली तथा डॉ शिशुपाल जी, उद्यान विभाग से श्री ईश्वर सिंह तथा बीना तिवारी जी, प्राथमिक केंद्र देवाल से CHO निर्मला बिष्ट जी तथा CHO दीक्षा जी उपस्थित रहे।
*👉बैठक के एजेंडे तथा कार्यवाही:*
* मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया।
* *दीप प्रज्वलन-* मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, एवं CLF अध्यक्षा महोदया द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
* *बैज अलंकरण-* M&E लक्ष्मण नेहनवाल सर द्वारा खंड विकाश अधिकारी महोदय का बैज अलंकरण, CLF अध्यक्षा जी द्वारा कनिष्ठ उप प्रमुख जी का बैज अलंकरण,ग्रुप मोबाइलाइजर ज्योति द्वारा CLF अध्यक्षा जी का बैज अलंकरण एवं समस्त विशिष्ट अतिथियों, बोर्ड सदस्यों एवं संगठनों के पदाधिकारियों का बैज अलंकरण किया गया।
* *स्वागत गीत-* समस्त बोर्ड सदस्यों द्वारा अतिथियों के स्वागत में स्वागत गान प्रस्तुत किया गया ।
* *अध्यक्षीय संबोधन-* अतिथियों के स्वागत में CLF अध्यक्षा द्वारा स्वागत उद्बोधन किया गया।
* *सांस्कृतिक कार्यक्रम-* मातृ शक्ति ग्राम संगठन एवं बोर्ड सदस्यों द्वारा सामूहिक सांस्कृतिक नृत्य एवं सामूहिक गान एवं समूह सदस्यों द्वारा एकल गान प्रस्तुत किया गया।
* *आडिट रिपोर्ट-* M&E लक्ष्मण नेहनवाल सर द्वारा AGM में आडिट रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
* *वार्षिक आय व्यय-* बिजनेस प्रमोटर विनायक मिश्रा द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24, 2024-25 तथा 2025 में सहकारिता द्वारा किए गए समस्त कार्य एवं समस्त आय व्यय प्रस्तुत किए गए।
* *स्वास्थ्य विभाग-* प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल द्वारा समूह सदस्यों को स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया।
* *स्मृति चिन्ह-* मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, समस्त बोर्ड सदस्यों, संगठन पदाधिकारियों, एवं अपनी आजीविका के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही समूह सदस्यों को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया ।
* *वार्षिक आम सभा का समापन-* ग्राम सभा सेलखोला-इच्छोली की ग्राम प्रधान कविता मिश्रा जी द्वारा अपने उद्बोधन के साथ वार्षिक आम सभा बैठक की समाप्ति की घोषणा की गई।