नगरी भ्रमण पश्चात सिमली की चंडिका देवी ने विद्यापीठ न्यू डिम्मर मेंभक्तों को दिया आशीर्वाद…..

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (06 नवंबर 2024)

कर्णप्रयाग। सिमली की राजराजेश्वरी मां चंडिका देवी की ध्याण मिलन एवं भ्रमण यात्रा सैकड़ों गांवो के 55 पड़ावों के पश्चात मजियाडि गांव से बिध्यापीठ न्यू डिम्मर टटासू शिव मंदिर श्रीधरपुर खिल से डिम्मर गांव पहूंची।

चंडिका देवी यात्रा ने विद्यापीठ न्यू डिम्मर आदि गांवों के घर – घर जाकर अपने भक्त श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया तथा ध्याणियों द्वारा मां भगवती चंडिका देवी की श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना कर मां चंडिका देवी को प्रसन्न करने हेतु श्रृंगार सामाग्री, छत्र, चूड़ियां भेंट की गई। और नारियल पंचमेवा का भोग लगा कर सुख समृद्धि हेतु मनौतियां मांगी गई।

चंडिका मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत टकोला, उपाध्यक्ष मलक सिंह नेगी, मंत्री देवेन्द्र सिंह ने बताया 56 वां पडाव डिम्मर गांव, 57 वां पड़ाव नाकोट, 58 वां खोला, 59 वां सैण टौण, 60 वां पड़ाव बांगडि गांव में होगा। सिमली की चंडिका देवी की भ्रमण यात्रा को लेकर भारी उत्साह श्रद्धा आस्था गांवों के लोगों में बनी हुई है।

About Author

Share