मैठाणा रामलीला द्वितीय दिवस की लीला में ताड़िका वध का किया गया मंचन…..
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (07 नवंबर 2024)
चमोली। रामलीला कमेटी मैठाणा के सौजन्य से रामलीला मैदान में द्वितीय दिवस की लीला के अवसर पर मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुदर्शन शाह व ग्राम प्रधान मजोठी के ग्राम प्रधान पुरन सिंह फर्शवाण द्वारा रामलीला मंचन का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।
द्वितीय दिवस की लीला में बुधवार की रात कलाकारों की ओर से तडिका वध का मंचन किया गया जिसे देखकर श्री राम के जयघोष से पंडाल गूंज उठा।
राम के पात्र में विवेक मिश्रा , लक्ष्मण के पात्र आयुष मिश्रा, सीता के पात्र में पीयूष नौटियाल , व ताड़िका के पात्र में आयुष कोठियाल रहे।
इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विनोद मिश्रा, सचिव चन्द्रमालेश्वर सती, कोषाध्यक्ष कैप्टन सुरेन्द्र खंडूरी आदि राम सेवक मौजूद थे।