बुलेरो टैक्सी वाहन के खाई में गिर जाने से चालक की मौत…….

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (10 नवंबर 2025)

नारायणबगड (चमोली)। मींग गधेरा-हंसकोटी-खैनोली मोटर मार्ग पर बुलेरो वाहन खाई में गिरने से चालक की मौके पर मौत।

 

आज सोमवार सुबह मींग गधेरा-हंसकोटी-खैनोली मोटर मार्ग पर एक बुलेरो टैक्सी वाहन के खाई में गिर जाने से चालक की मौत हो गई,तथा उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को एअरलिफ्ट कर एम्स भेजा गया है।

राजस्व उपनिरीक्षक गड़कोट रोशन कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह साढे़ दस बजे एक बुलेरो टैक्सी मींग गधेरे से गड़कोट आते हुए गड़कोट गांव के पास लैलाछीना तोक में अनियंत्रित होकर250 मीटर खाई में जा गिरी।

 

दुर्घटना में चालक प्रकाश सिंह(35)पुत्र बलवीर सिंह ग्राम गड़कोट की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि उसमें सवार दर्शन सिंह(36),तथा उनके छोटे भाई विक्रमसिंह(26)पुत्र पुष्करसिंह ग्राम ग्वाड़ लगा गड़कोट घायल हो गए।

 

गंभीर रूप से घायल विक्रमसिंह की स्थिति को देखते हुए उन्हें एअरलिफ्ट कराने से पहले कुलसारी में मेडिकल टीम सीएचसी थराली द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया और उसके बाद उन्हें एअरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश ले जाया गया है।

 

दूसरे घायल दर्शन सिंह को उपचार के लिए यहां नारायणबगड़ अस्पताल लाया गया था, चिकित्सा प्रभारी डा नवीन डिमरी ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भी उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग के लिए रेफर कर दिया गया है।

 

मृतक चालक प्रकाश सिंह के शव का पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, सोमवार सुबह गड़कोट गांव के पास हुई इस दुखद घटना में गांव के एक युवक की मौत तथा दो भाइयों के घायल होने से क्षेत्र के गांवों में शोक की लहर छाई हुई है।

 

विधायक भूपालराम टम्टा ,ब्लॉक प्रमुख गणेश चंदोला ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

About Author

Leave a Reply

You may have missed

Share