मंडल घाटी स्वायत्त सहकारिता, बैरागना में ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के अंतर्गत दो दिवसीय जलवायु आधारित कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन…….

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (09 सितंबर 2025)
गोपेश्वर। आज दिनांक 9 सितम्बर 2025 को विकास खण्ड दशोली के मंडल घाटी स्वायत्त सहकारिता, बैरागना में ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के अंतर्गत दो दिवसीय जलवायु आधारित कृषि प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण में मंडल घाटी सीएलएफ के 14 ग्राम संगठनो से स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 20 महिला किसानों द्वारा मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रतिभाग किया गयाI जलवायु आधारित प्रशिक्षण में ग्रामोत्तथान परियोजना के सहायक प्रबंधक एवम् मुख्य प्रशिक्षक नरेंद्र नाथ द्वारा किसानों को कृषि पर जलवायु परिवर्तन से पड़ने वाले प्रभाव एवम् जलवायु अनुकूल कृषि के बारे में जानकारी दी गईI इस अवसर किसानों को फसल चक्र, शून्य जुताई, सिंचाई तकनीकी, एकीकृत जीवनाशी तकनीकी, मिट्टी की जांच, पादप रोग एवम् निदान, कीट प्रबंधन, पशुपालन एवम् पशुओं में होने वाले रोगों एवम् उनके निदान तथा समेकित कृषि की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई। इस अवसर पर क्लस्टर की अध्यक्षा श्रीमती देवेश्वरी नेगी ने कहा कि ग्रामोत्थान परियोजना द्वारा महिलाओं को कृषि, उद्यान आधारित आजीविका से कलस्टरो के माध्यम जोडा जा रहा है, जिसका महिलाओं को लाभ प्राप्त हो रहा हैI इस अवसर पर विजय सिंह डीपीएम डीडीयू जीकेआई, आजीविका समन्वयक देवेंद्र नेगी, कार्यक्रम समन्वयक निरंजना रावत, बिजनेश प्रमोटर रामेश्वरी, लेखाकार अंशुल बिष्ट उपस्थित रहे।