मैठाणा में अलकनंदा पर्यटन-सांस्कृतिक मेला की धूम, संस्कृति और लोक जीवन का रंगीन उत्सव……

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (11 दिसम्बर 2025)

गोपेश्वर। अलकनंदा की गोद में बसा मैठाणा गांव आज एक उत्सव स्थल बन गया, जब सात दिवसीय पर्यटन एवं सांस्कृतिक मेला का विधिवत शुभारंभ हुआ। थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, दशोली प्रमुख विनीता देवी और भाजपा जिला अध्यक्ष गजपाल बर्तवालने संयुक्त रूप से रिबन काटकर मेले की शुरुआत की। इस अवसर पर चमोली जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

 

मेले की शुरुआत बच्चों के रंग-बिरंगे मार्चपास्टसे हुई, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके बाद महिला मंगलदलों ने लोकगीत और नृत्यके माध्यम से क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत किया। स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूहों ने अपने हस्तशिल्प, कढ़ाई, परिधान और स्थानीय उत्पादों के स्टाल लगाए, जो आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने।

 

 

विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि यह मेला केवल संस्कृति और मनोरंजन का माध्यम नहीं है, है, बल्कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और प्रधानमंत्री के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को मजबूती देने का भी अवसर है। उन्होंने मेले के सुचारू संचालन हेतु दो लाख रुपये की घोषणा की। पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस तरह के मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर और स्थानीय अर्थव्यवस्था दोनों को मजबूत बनाते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में प्रदेशभर में मेलों को बढ़ावा देने का यह प्रयास समुदाय में आपसी भाईचारे और सहकारिता की भावना को भी मजबूत करता है। मेला समिति के अध्यक्ष विक्रम बर्तवाल सचिव राकेश खनेड़ा संरक्षक चण्डी प्रसाद थपलियाल समेत नगर के गणमान्य नागरिक और समाजसेवी उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों और ग्रामीण क्षेत्रों से आए आगंतुकों ने मेले का भरपूर आनंद लिया और इसकी सांस्कृतिक विविधता, स्थानीय कला और व्यंजन की सराहना की। मैठाणा मेला सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि संस्कृति, परंपरा और स्थानीय जीवन का जीवंत उत्सव बनकर सामने आया, जो दर्शकों के दिलों में लंबे समय तक याद रहेगा।

About Author

Leave a Reply

Share