अमरावती क्रिकेट क्लब मैठाणा टूर्नामेंट का हुआ समापन, मैठाणा एकादश ने जीता फाइनल मुकाबला…..

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (16 फरवरी 2025)

चमोली। एम सी सी क्रिकेट ग्राउंड मैठाणा मे चल रहे अमरावती क्रिकेट क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मैठाणा एकादश व बल्लु इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें मैठाणा एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 18 ओवरों में 109 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लु इलेवन की टीम 81 रन पर ही सिमट गई।

मैठाणा एकादश ने यह मुकाबला 29 रन से जीता।

मैठाणा एकादश की तरफ से बॉबी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए 05 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच रहे।


पूरे टूर्नामेंट में बेस्ट बॉलर सुनील,बेस्ट खिलाड़ी मनोज,बेस्ट फिल्डर मोहित राणा चुने गये। पूरे टूर्नामेंट मे सर्वाधिक 230 रन बनाने वाले लंगासु टीम के खिलाडी मन्नू मैन ऑफ़ द सीरीज चुने गए।

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य विक्रम बर्त्वाल, पूर्व प्रधान लासी बीरेंद्र रावत, सामाजिक कार्यकर्ता शशांक राणा, रूद्र सिंह रावत,आदि मौजूद रहे।

 

About Author

Leave a Reply

You may have missed

Share