अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज नैनीसैन प्लेटिनम जुबली समारोह का किया गया आयोजन
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (26 मार्च 2023)
कर्णप्रयाग। आज दिनांक 26 मार्च को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज नैनीसैन प्लेटिनम जुबली समारोह को भब्य बनाने के लिए न्याय पंचायत कंडारा में भूतपूर्व सैनिकों की एक बैठक मुख्य संयोजक कर्नल राजेन्द्र खत्री की अध्यक्षता में आहूत की गई। उन्होंने सभी क्षेत्र के पूर्व सैनिकों से इस कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने क्षेत्र में आने वाले सभी मुख्य अतिथियों के सहयोग में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।
पूर्व प्रबंधक नरेंद्र भंडारी ने कहा कि इस आयोजन में उन सभी को याद किया जाना चाहिए जिन्होंने इस विद्यालय की स्थापना में पूर्ण सहयोग दिया। संयोजन राजेन्द्र नेगी ने आयोजन की रूपरेखा पर विस्तार से जानकारी साझा की। समन्वयक डॉ0 कंडवाल ने जानकारी दी कि अभी तक पूर्व छात्रों, पूर्व अध्यापकों, कर्मचारियों, पूर्व सैनिकों, वर्तमान एवं पूर्व क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों, महिला मंगल दलों, युवक मंगल दलों और समाज सेवियों से संपर्क स्थापित किया गया है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री दिगम्बर नेगी जी समारोह में पूर्ण सहयोग देने के साथ सभी से सहयोग की अपील की। युद्धवीर बिष्ट ने समारोह को हर स्तर पर सहयोग की बात करते हुए विस्तृत रूप रेखा तैयार आह्वान किया। डायट गौचर से भगत कंडवाल ने सभी से सहयोग की बात करते हुए स्मारिका के प्रकाशन में सभी के सहयोग की बात कही।
धनसिंह नेगी ने कार्यक्रम में पूर्ण तन ,मन, धन से सहयोग देने की बात की, बृजेश बिष्ट ने कहा कि सरकार इस समारोह में पूर्ण सहयोग करेगी इसके लिए विधायक जी सांसद जी से संवाद किया जाएगा। परिवर्तन यूथ क्लब के अरविंद चौहान ने कार्यक्रम में सभी के अनुभवों का उपयोग कार्यक्रम के हित में लेने की बात साझा कही। विद्यालय के प्रधानाचार्य सी0पी0 आर्य ने विद्यालय स्तर पर किये जा रहे कार्यों से सभी को अवगत कराया। किमोली के पूर्व प्रधान खिलदेव रावत ने समारोह में सरकारी सहयोग करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने की सलाह दी।
बैठक में समिति को पूर्ण सहयोग देने वाले राजेश नेगी ने कहा कि समारोह में आने के लिए सभी लोग उत्साहित हैं। सभी क्षेत्र वासियों से सहयोग की बात उन्होंने साझा की। पूर्व प्रधान सुखतोली उत्तम तोपाल ने इस आयोजन को दलगत राजनीति ने उठकर आयोजित करने की सलाह दी। वक्ताओं में कमला प्रसाद सारस्वत, पूर्व प्रधानाचार्य देवेन्द्र नेगी, सुधीर नेगी , विक्रम पंवार, नरेश सती आदि ने अपने विचार रखे।