बदरीनाथ हाईवे पांचवें दिन में कमेडा में आवाजाही के लिए खुला

@हिंवाली न्यूज ब्यूरो (28 जुलाई 2023)

गौचर/चमोली। बद्रीनाथ हाईवे पांचवें दिन में कमेडा में आवाजाही के लिए खुला। तीर्थयात्रियों, स्थानीय लोगों के साथ ही एनएच व चमोली प्रशासन ने ली राहत की सांस।
चमोली जिले में भारी बारिश से रविवार रात्रि को गौचर के पास कमेड़ा में भूधंसाव होने से बदरीनाथ हाईवे लगभग 100 मीटर वास आउट हो गया था। जिसको खोलने के लिए एनएच द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया गया साथ ही स्थानीय अन्य कंपनियों से भी मदद ली गई। निरंतर रात – दिन काम करने के बाद आज लगभग 11: 30 बजे हाईवे यातायात के लिए खोल दिया गया है। जिससे तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।

About Author

Share