बद्रीविशाल से मांगा आशीर्वाद, पद संभालने से पूर्व भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी ने किए भगवान बद्रीविशाल के दर्शन
हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो
बद्रीनाथ: चमोली जिले के नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी का जनपद में पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। जिले के प्रवेश नगर गौचर,चमोली से लेकर बद्रीनाथ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी का स्वागत किया। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी ने कार्यकर्ताओं के साथ भगवान बद्री विशाल के दर्शन किये व भगवान बद्रीविशाल जी की महाभिषेक पूजा में शामिल रहे।
बद्रीनाथ मंदिर समिति परिसर में आज श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने उनका माल्यार्पण,शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा जिले में सबके सहयोग एवं सबको साथ लेकर संगठन को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। स्थानीय निकाय चुनाव तथा लोकसभा चुनाव के लिए भी संगठन स्तर पर तैयारियां की जाएगी केंद्र तथा प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जनमानस तक पहुंचाने हेतु कार्य किया जाएगा।