देहरादून में झुग्गियों में आग से बड़ा हादसा,22 झुग्गियां जलकर हुई खाक…

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (29 अप्रैल 2024)

देहरादून। राजधानी देहरादून के थाना कैंट के गोविंदगढ़ क्षेत्र के खुडबुड़ा में सोमवार सुबह आग लगने की बड़ी घटना सामने आई। आग इतनी भयानक थी कि आसपास के झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। आग के कारण 22 झुग्गियां जलकर स्वाहा हो गई। स्थानीय युवकों ने अपनी जान पर खेलकर तीन बच्चों को बचा लिया। क्षेत्र में स्थित झुग्गियों में फैली आग ने बड़ा रूप ले लिया और कुछ घरों में घरेलू सिलेंडरों में आग लग गई। बताया जा रहा है कि कबाड़ बीनने वाले बच्चों ने कुछ तार आदि जलाई थी, जिस कारण ये हादसा हो गया। वहीं सीओ सिटी ने बताया कि सूचना मिलने पर फायर सर्विस की 4 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ियां आसानी से नहीं पहुंच सकती थी, इसलिए बड़ी पाईपों को बिछाकर आग पर काबू पाया गया और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

About Author

You may have missed

Share