बिग ब्रेकिंग – चमोली जनपद में ग्लेशियर फटने से भारत चीन बोर्डर पर बढ़ा नदी का जलस्तर! देखें वीडियो

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (10 जुलाई 2023)

जोशीमठ। जोशीमठ से लगभग 50 किलोमीटर मलारी की ऒर जुम्मा मे लगभग 07:15pm बजे के आस पास ग्लेशियर फटने से नदी का जल स्तर बहुत बढ़ गया है। कागा के प्रधान पुष्कर राणा ने बताया कि जल स्तर लगातार बढ़ रहा है जिसके कारण चट्टान का एक हिस्सा जुम्मा पुल पर अटक गया इसी कारण पुल को खतरा बना हुआ है और रात में बड़ा खतरा हो सकता है।

About Author

You may have missed

Share