भाजपा विधायक शैलारानी रावत ने मैक्स अस्पताल में ली अंतिम सांसें, कई दिनों से थी बीमार…..

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (10 जुलाई 2024)

रुद्रप्रयाग। उत्तराखण्ड की केदारनाथ सीट से भाजपा  विधायक शैलारानी रावत का मंगलवार देर रात को 10 बजकर 30 मिनट पर मैक्स अस्पताल देहरादून में निधन हो गया हैं।विधायक शैलारानी पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी,दिल्ली से लेकर देहरादून तक के अस्पतालों में उनका लंबा ईलाज चला,लेकिन डाक्टरो के द्वारा उन्हें नहीं बचाया जा सका।

 बतातें चलें कि साल 2017 में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान शैलारानी रावत फिसलकर गिर गई थीं,जिससे उन्हें आंतरिक चोट आई थी।गिरने से आई चोट के कारण शरीर के अंदर मांस फटने के कारण उन्हें कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी भी हो गई थी।करीब तीन साल तक चले इलाज के बाद वह स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटी और फिर से राजनीति में सक्रिय हो गईं थी,जिसके बाद बीते दिनों हुए लोकसभा चुनाव के दौरान विधायक शैलारानी रावत भाजपा प्रत्याशी अनिल अनिल बलूनी के प्रचार प्रसार में भी देखा गया था।

लेकिन लगभग 2 माह पूर्व एक कार्यक्रम के दौरान ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ की सीढ़ियों से गिरने के कारण उनकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर आ गया था।परिजनों द्वारा उन्हें बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाया गया,जहां उनकी रीड की हड्डी की सर्जरी की गई,लेकिन वह सफल नहीं हो पाईं।दो दिन से वह मैक्स अस्पताल देहरादून में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही थीं।इस दौरान उनकी बेटियों की ओर से सोसल मीडिया पर लोगो से अपनी माँ के स्वास्थ्य को लेकर प्रार्थना की अपील भी की गई थी।

About Author

You may have missed

Share