जोशीमठ में भव्य रूप से मनाया गया बाल दिवस, “चाइल्ड लाइन से दोस्ती” कार्यक्रम की शुरुआत की गई
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (14 नवम्बर 2022)
जोशीमठ/चमोली: राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर जोशीमठ में स्वामी शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम हाई स्कूल विद्या निकेतन में भव्य रुप से बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला बाल उत्सव एवं बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया ।
बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित की गई कविता पाठ नंदा देवी के लोग जागर की शानदार प्रस्तुतियां दी विज्ञान पर आधारित भाषण बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए बच्चों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की जीवनी पर भी प्रकाश डाला इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह खत्री ने कहा कि बच्चों को महान पुरुषों की जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिए भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों से अत्यधिक प्यार करते हैं हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री उन्हें डिस्कवरी ऑफ इंडिया पुस्तक लिखी और उन्होंने जीवन में स्वतंत्र भारत के आंदोलन में भूमिका निभाई बच्चों को महापुरुषों की जीवनी पढ़ना चाहिए जिससे उन्हें ज्ञान हो सके।
इस अवसर पर सामाजिक संगठनों से जुड़ी हुई जनदेश सामाजिक के लोगों ने चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम की शुरुआत की गई और बच्चों को चाइल्ड लाइन सेवा 1098 से जुड़ने के लिए आह्वान किया कभी भी किसी प्रकार की बच्चों के साथ हिंसा होती है तो उन्हें 1098 की सेवा पर सीधा शिकायत कर सकते हैं बच्चों और अभिभावकों को चाइल्ड लाइनसे जुडना चाहिए। जनसंदेश के कलावती शाह,ममता सती, विद्यालय के सहायक अध्यापक कांता शाह मनोज खत्री पूजा चौहान, अभिभावकों में मीना देवी, लता देवी, आदि उपस्थिति थे बाल दिवश में 241 बच्चों ने प्रतिभाग किया।