बंड क्षेत्र के किरुली गाँव में युवक का शव मिला, परिजनों ने हत्या की जाताई आशंका….

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (02 अगस्त 2024)

चमोली। किरुली गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में गांव के ही दो लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए दोनों पिता-पुत्र हैं।

किरुली गांव निवासी राजकिशोर (30) पुत्र दर्शन सिंह बुधवार रात करीब 10 बजे गांव में ही एक घर के आंगन में अचेत अवस्था में पड़ा मिला। परिजन मौके पर पहुंचे तो राजकिशोर दम तोड़ चुका था।

राजकिशोर के पिता ने रात करीब 10 बजे पुलिस को मामले की सूचना देते हुए हत्या की आशंका जताई। पुलिस रात को ही मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार परिजनों का कहना है कि राजकिशोर गांव के बलवंत सिंह के घर गया था। काफी देर तक वह नहीं लौटा। तभी रात करीब 10 बजे बलवंत सिंह ने उन्हें सूचित किया कि उनका बेटा खून की उल्टी कर रहा है। जिस पर परिजन मौके पर पहुंचे तो वह अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था।

मौके पर जाकर उसे देखा तब तक वह दम तोड़ चुका था। कुछ देर में गांव के अन्य लोग भी वहां पर एकत्रित हो गए। मृतक के पिता ने बलवंत सिंह के परिवार पर हत्या की आशंका जताते हुए पीपलकोटी चौकी में तहरीर दी। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया है।

पीपलकोटी चौकी प्रभारी मानवेंद्र गुसांई ने बताया कि राजकिशोर की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या की गई है। मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर बलवंत और राहुल को हिरासत में लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है। हत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है।

About Author

You may have missed

Share