देवाल खेता मोटर मार्ग सुयालकोट में भारी भूस्खलन के चलते कई दिनों से बंद
हिंवाली न्यूज़
चमोली/देवाल: ब्लॉक प्रमुख देवाल दर्शन दानु ने बताया कि देवाल खेता मोटर मार्ग सुयालकोट में 28 तारिक को भारी भूस्खलन होने से पूरे क्षेत्र का आवागमन बन्द हो गया है लोगो को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है पूरे क्षेत्र में खाद्य सामग्री की भी धीरे धीरे काफी दिक्कत हो रही है।
आज तहसीलदार थराली प्रमोद नेगी, अधिशासी अभियंता, प्रमोद गंगाड़ी, पी डब्लू डी के एई निरंजन रावत, राजस्व की टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया जिसमें कुछ बिंदुओं पर बात हुई:
* लोगो को आवगमन में काफी परेशानी हो रही है इसके लिए पैदल पुल का कार्य शुरू कर दिया गया है जल्दी ही पैदल आवगमन मोपाटा से शुरू कर दिया जाएगा।
* वाहन के आवगमन के लिए वैली ब्रीज के लिए बात की है जिसके लिए DM चमोली जी से भी आग्रह किया है कल मौके पर सर्वे की टीम आकर सर्वे की जाएगी।
* भूस्खलन वाले हिस्से में कुछ दिन बाद अगर पत्थर गिरना या भूस्खलन होना रुक जाता है रास्ता बंनाने पर विचार किया जाएगा।
इस अवसर पर गणेश जोशी, रूप सिंह कुंवर , हरेंद्र कोटेडी, त्रिलोक सिंह बिष्ट, पान सिंह गड़िया, हरीश गड़िया, नरेंद्र बागड़ी, दिलमणी जोशी, जसवंत कुँवर, उर्वी जोशी , कमल जोशी,जसपाल गड़िया , भुवन जोशी , हिम्मत रावल, पुष्कर सिंह, खिलाफ सिंह, प्रमोद बागड़ी, हुकम बिष्ट, गंगा सिंह, राजेन्द्र सिंह आदि लोग उपस्थित थे।