उड़ान स्वायत्त सहकारिता झिरकोटी की वार्षिक आम सभा (AGM) का नगरपंचायत सभागार गौचर में हुआ आयोजन……

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (09 सितंबर 2025)

गौचर। आज दिनांक 09–09–2025 राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका के अंर्गत गठित और ग्रामोत्थान (REAP) परियोजना के साथ अनुबंधित उड़ान स्वायत सहकारिता झिरकोटी* की वार्षिक आम सभा का आयोजन मुख्य अतिथि खण्डविकास अधिकारी महोदय श्री विजय प्रसाद पुरोहित जी की अध्यक्षता में सपन्न की गयी । वार्षिक आम सभा में सहकारिता अध्यक्षा महोदय द्वारा सभी का बैज अलंकृत एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन करते हुए बैठक का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया। बैठक में विशिष्ट अतिथि M&E श्रीमान अर्जुन कंडारी जी, आजीविका समन्वयक श्रीमान ताजबर सिंह फर्स्वाण जी एवं कलस्टर के अध्यक्षा एवं सम्पूर्ण BOD के सदस्य एवं समस्त ग्राम संगठन समूह के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

आम सभा बैठक में मुख्य अतिथि द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर देते हुए, सभी महिलाओं को सरकार की योजनाओं से जुड़ते हुए लखपति दीदी बनने पर जोर दिया गया। इसी क्रम में अर्जुन कंडारी द्वारा*REAP परियोजना* की जानकारी देते हुए महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए महिलाओं के अंदर एक सकारात्मक सोच उत्पन्न किया, और परियोजना के माध्यम से व्यक्तिगत उद्यम, अल्ट्रा पूवर , पशु सखी, के साथ- साथ अनेक गतिविधियों से सरकारी योजनाओं के अनेक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए शेयर धन , CIF फंड को उपयोग करने की जानकारी दी गयी।

    खण्ड विकास अधिकारी महोदया जी द्वारा महिलाओं के समस्या एवं उनके विचार को भी सुना गया, जिसमें उपस्थित सदस्यों द्वारा खुले मंच के माध्यम से अपनी सफलता एवं समस्या रखी गई । जिसको दूर करने के लिए कहा गया बैठक् में बिजनेस प्रमोटर श्री अनूप चौधरी द्वारा सत्र 2024–2025 सहकारिता द्वारा की गई समस्त गतिविधियों और आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। तदपश्चात उपस्थित ग्रामसंगठन के पदाधिकारियों से निदेश मंडल के सदस्यों का चयन करते हुए सहकारिता के पदाधिकारी यथावत चयन किया गया , जिसमे अध्यक्षा- श्रीमती प्रेमा देवी, कोषाध्यक्ष श्रीमती रेखा देवी व सचिव- श्रीमती सरिता देवी रही। साथ ही सहकारिता में उपसमितियों का भी चुनाव किया गया व सहकारिता की आगामी कार्योजना के अंर्गत कार्यो के प्रस्ताव पारित किया गया। 

बैठक में कलस्टर की अध्यक्ष प्रेमा देवी जी द्वारा उपस्थित समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए, सहकारिता द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी साझा करते हुए, सभी बहिनों को मिलकर सहयोग की अपेक्षा की गई । बैठक में मंच संचालन आजीविका समन्वयक श्री ताजबर फरस्वान जी व अनूप चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया 

  बैठक में आजीविका श्रीमान ताजबर फारस्वन सहकारिता स्टाफ अनूप चौधरी ममता भंडारी सीमा देवीलेखाकार दीपचंद संस्कृति CLF सुरेंद्र राणा, विनीता , IPRP मंजू देवी बैंक सखी, पशु सखी के साथ- साथ समस्त सक्रिय महिला उपस्थित थी ।

About Author

Leave a Reply

You may have missed

Share