गौचर : वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, वाहन सवार घायल…..

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (24 अप्रैल 2025)

गौचर। गुरूवार को सूचना प्राप्त हुई कि एक कार नंबर UK 07 F 3141 डाटपुल रोड से नीचे में गिर गई है। जिस पर तुरंत गौचर चौकी से पुलिस फोर्स मय एसडीआरएफ के रवाना हुई।

मौके पर जाकर समस्त टीम द्वारा रेस्क्यू कर गाड़ी में सवार एक व्यक्ति जिसका नाम निखिल डिमरी पुत्र रमेश डिमरी निवासी सेल गोचर उम्र 25 वर्ष को गाड़ी से सकुशल बाहर निकला गया। जिसे एसडीआरएफ द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया। हल्की चोटें होने के वजह से घायल व्यक्ति निखिल डिमरी को उनके घर वालों के सुपुर्द किया गया।

About Author

Leave a Reply

Share