देवभूमि उद्यमिता योजना प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां…..

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (03 मार्च 2025)
कर्णप्रयाग। राजकीय महाविद्यालय नंदासैण में उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से आयोजित देवभूमि उद्यमिता योजना प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्रों को उद्यम शुरू करने के लिए सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ. नीटू दत्त नौटियाल ने बताया कि कोई भी युवा या समूह नए आइडिया और तकनीक के साथ अपना उद्यम स्थापित करना चाहता है तो सरकार के द्वारा उसे तकनीकी प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है । उन्होंने कृषि, उद्यान, मत्स्य, पशुपालन, पर्यटन, जड़ी बूटी, हस्तशिल्प एवं उद्योग विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। डॉ. नौटियाल ने बताया कि उद्यम स्थापित करने के लिए कोई भी युवा अपनी परियोजना रिपोर्ट तैयार कर संबंधित विभाग में आवेदन कर सकते हैं। प्रोजेक्ट पास होने पर बैंकों द्वारा वित्तीय सहायता दी जाती है। इस मौके महाविद्यालय के प्राध्यापक, अमरचंद विश्वकर्मा , सूरज कुमार, डॉ. पूनम नेगी आदि मौजूद थे।